शिमला. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान को लेकर सभी पार्टिया अपनी कमर कस चुकी हैं. इसी को लेकर आज भारत के प्रथम मतदाता 105 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने भी किन्नौर के कल्पा में अपने घर पर ही बैलेट पेपर से मतदान किया. इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. श्याम सरण नेगी ने 34वीं बार मतदान किया है. डीसी आबिद हुसैन सादिक भी इस मौके पर मौजूद रहे.
माफिया को मारकर भगाया
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर की एक रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ दो सीटें जीत पाई है. जब कोई व्यक्ति मरता है तो कंधा देने के लिए भी चार लोग चाहिए होते हैं. उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो हैं. देश की जनता तय कर चुकी है कि जो देश पर बोझ बन चुके हैं अब उन्हें ढोने की जरूरत नहीं. जहां पड़ें हैं वहीं उन्हें गति प्राप्त करने दीजिए. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से मैंने माफिया को मारकर भगाया है.
दुनिया में कहीं संकट छाता है तो आशा भरी निगाह से मोदी की तरफ देखते हैं
जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान परवाणू में चुनावी जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया में कहीं संकट छाता है तो दुनिया आशा भरी निगाह से पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ देखती है. कांग्रेस होती तो क्या अयोध्या में राम मंदिर बन पाता, काशी विश्वनाथ मंदिर बन पाता. ये लोग आस्था, न विरासत का सम्मान कर सकते हैं और न सुख दुख में साथ देते हैं, उन्हे वोट ही क्यों देना?
अमित शाह बोले- हिमाचल में हर घर में बिजली पहुंची
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मशाला में चुनावी जनसभा में कहा कि राहुल गांधी तो धर्मशाला आएंगे नहीं, लेकिन उनकी पार्टी के लोग जरूर आएंगे. उनसे हिसाब जरूर मांगें. लोकतंत्र के अंदर वोट उसी को देना चाहिए जो जनता को काम का हिसाब भी दे.
अमित शााह ने कहा कि मैं आज आपके सामने मोदी सरकार और जयराम सरकार के कामों का हिसाब देने आया हूं. सौभाग्य योजना के तहत हिमाचल के अंदर हर घर में बिजली पहुंची है. 7 लाख परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम भाजपा सरकार ने किया है. 8 लाख 67 हजार परिवारों को नल से जल पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. भाजपा ने यहां ढेर सारे काम किए हैं. जल शक्ति योजना के तहत 2 लाख घरों में पानी पहुंचाया. धर्मशाला को विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया. धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 567 करोड़ रुपये मोदी सरकार ने दिए.
हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया. सोलन में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का काम किया. ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाने का काम किया. चंबा, नाहन, हमीरपुर में मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन किया. डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को धुआं मुक्त बनाने का काम किया. बिलासपुर में एम्स का निर्माण किया गया.