शिमला: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आ रहा है. 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. रामलल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी शामिल होंगे.
उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी साझा करते हुए जय श्री राम और जय देव समाज के साथ जय हिमाचल भी लिखा है. विक्रमादित्य सिंह इस समारोह में राम भक्त के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं.
पिता वीरभद्र सिंह भी खुलकर करते थे राम मंदिर निर्माण का समर्थन
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के पिता और हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह भी खुलकर राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते रहे. जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराअधीन था, तब भी वीरभद्र सिंह ने खुलकर राम मंदिर अयोध्या में बनाए जाने का समर्थन किया था.
वीरभद्र सिंह मां भीमा काली के भक्त थे. वीरभद्र सिंह उस वक्त खुलकर राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते थे, जब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इससे बचते हुए नजर आते थे. अब पिता वीरभद्र सिंह की राह पर ही विक्रमादित्य सिंह भी चल रहे हैं.
भव्य होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या देशभर के लोगों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर के अभिषेक के लिए सोमवार, 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है. वहीं, 24 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई जाने-माने लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के हाथों से ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी.