शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार अब सिर्फ नई इलेक्ट्रिक बसें और वाहन ही खरीदेगी. सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार राज्य में डीजल और पेट्रोल की खपत कम करेगी और पर्यावरण बचाएगी. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अब केवल इलेक्ट्रिक बसों की खरीद ही करेगा.
बुधवार को इसे लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवहन विभाग और एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. पूर्व सरकार के समय में भी निगम के लिए इलेक्ट्रिक बसों की खरीद शुरू की गई थी. शुरुआत में राज्य में एक जिले को ऐसे विकसित किया जाएगा, जहां सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे.
अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. अधिकारी बताते हैं कि निगम वर्तमान में 1300 करोड़ के घाटे तले दबा है, जो बढ़ता जा रहा है. दलील दी जाती है कि निगम की बसों में रियायती पास वाले यात्रियों के सफर करने से एचआरटीसी की हालत कमजोर होती जा रही है. नई सरकार निगम और सरकार के डीजल और पेट्रोल पर खर्च होने वाली राशि की बचत करना चाहती है. इसके साथ ही प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की खपत कम करके पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को भी कम करने का मन बना चुकी है.