शिमला. हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक 25 दिसंबर को होगी. यह बैठक शिमला के होटल पीटरहॉफ में होनी है. इस बैठक में हिमाचल बीजेपी अपने नेता का चयन कर सकती है. यह नेता ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Himachal Pradesh Leader of Opposition) का दायित्व संभालेगा.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Chief Minister Jairam Thakur) बनेंगे या फिर यह जिम्मेदारी किसी और नेता को दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल है.
सरकार को घेरने की तैयारी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में वीरवार को वर्चुअल माध्यम से हिमाचल बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में ही विधायक दल की बैठक की तारीख तय की गई है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में मौजूदा सरकार की बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई पर भी गंभीर रूप से चर्चा हुई. पूर्व सरकार में खोले गए कार्यालयों को मौजूदा सरकार बंद कर रही है. ऐसे में बीजेपी ने भी अब सरकार को सदन के अंदर और सदन के बाहर घेरने का पूरा मन बना लिया है. हिमाचल बीजेपी रणनीति तैयार कर कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करेगी.
21 दिसंबर को होनी थी बैठक
हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक पहले 21 दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित थी. दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा सत्र को स्थगित किया गया. इसके बाद बीजेपी ने भी अपनी बैठक को स्थगित कर दिया. अब यह बैठक 25 दिसंबर को शिमला के होटल पीटरहॉफ में हो रही है. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा के चुनाव में इसबार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी है.