शिमला/नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में विश्व एड्स दिवस के मौके पर कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए. स्कूल, एनजीओ और सरकारी विभागों ने जागरूकता रैली, संगोष्ठी और सभाएं आयोजित कर एड्स के खतरों से लोगों को रूबरू कराया. रैलियों में यह भी संदेश दिया गया कि अगर आपके आसपास एड्स का कोई मरीज हो तो उसके साथ भेदभाव नहीं बल्कि सामान्य व्यवहार करें.
शिमला में ग्लोबल फंड चैंपियन और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने विश्व एड्स दिवस पर एड्स के खतरों और इससे बचाव और जागरूकता पर बात करते हुए एड्स के मरीजों से नहीं बल्कि एड्स से लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अज्ञानता और उदासीन रवैया हमारे समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.
स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में हमें इन बुराइयों को अपने रास्ते में नहीं आने देना चाहिए. आज, विश्व एड्स दिवस पर, हम सभी साथ मिलकर व्यापक जागरूकता पैदा करने और इस से लड़ने की जरूरत है.
हमीरपुर में, जिला मुख्यालय में द मैगनट स्कूल के बच्चों ने स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली. इस अवसर पर बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर एड्स की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया.
हमीरपुर एड्स के मामले में दूसरे नंबर पर
बच्चों की रैली क्षेत्रीय अस्पताल से शुरू होकर सब्जी मंडी, बीच बाजार होते हुए वापिस अस्पताल में पहुंची. इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर एडस कंटोल सोसाइटी नरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला एड्स की बीमारी के मामले में दूसरे नंबर है.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विश्व एड्स दिवस मनाया गया. विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य केसी पाल ने इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ला इलाज बीमारी पूरे विश्व में फैल रही है.
अतः इस बीमारी के बचाव हेतु समाज को जागरूक करना एक जनकल्याणकारी कदम है. इस विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें रचना, सपना, हर्ष तथा अर्जुन ने भाग लिया.
एनएसएस इकाई द्वारा एक जागरूकता रैली स्थानीय बाजार से होकर निकाली. स्वयं सेवकों ने लाल रिबन लगाकर लोगों को जागरूक किया,साथ ही एनएसएस के स्वयं सेवकों और अन्य छात्रों द्वारा रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया गया. रैली में नरेन्द्र ठाकुर शिवानी, वाणिज्य प्रवक्ता हंसराज, अंग्रेजी प्रवक्ता मीनू, बलदेव तथा अन्य स्टाफ मेंबर मौजूद थे.
जिसमें संस्थान के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं प्रशिक्षुओं द्वारा रामपुर बाजार में लघु नाटिका के माध्यम से लोगों एड्स के बारे में जागरूक किया.
जयसिंहपुर, शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आलमपुर में एनएसएस की इकाई द्वारा वर्ल्ड एड्स डे मनाया गया. जिसके तहत स्थानीय गांव आलमपुर में एक रैली का आयोजन किया गया.
जिसे प्रधानाचार्य डॉ. रतन चंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस रैली में बच्चों द्वारा हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर बुलंद आवाज से लोगों को जागृत किया गया. इस अवसर पर प्रवक्ता भरत रंजन, आभा गुप्ता, नरेश चंदेल, सुकन्या देवी, मनीता शर्मा, विकास भारद्वाज, सुमित सिंह, विजय राणा, बलजीत सिंह मौजूद रहे.
जोगिंद्रनगर, जय दुर्गा मां कॉलेज ऑफ नर्सिंग जोगिंद्रनगर की प्रशिक्षु नर्सों द्वारा शुक्रवार को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर के प्रांगण में विश्व एड्स दिवस मनाया गया. सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर के सीएमओ जितेंद्र चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश धरवाल ने एचआईवी एड्स पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एड्स लाइलाज बीमारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक विश्व में एड्स से पीड़ित 30 करोड़ से ज्यादा लोग अपनी जान गवां बैठे हैं.