धर्मशाला. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने विवादित बयान में कहा था कि अध्यक्ष तो गद्दियों के भी होते हैं. जिसके बाद गद्दियों के द्वारा उनका विरोध हुआ था. लेकिन अब खुद गद्दी समुदाय के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर पाल कपूर सामने आ गए हैं मुख्यमंत्री के बचाव में आ गए हैं. कपूर ने कहा कि भाजपा के नेता इस मामले को जानबूझ कर तूल देने का काम कर रहे हैं. सीएम ने गद्दी समुदाय के लिए कुछ भी गलत नहीं बोला.
जोगिन्दर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गद्दी समुदाय के अध्यक्ष की तुलना एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के साथ करके गद्दी समुदाय के मान को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बात कही थी कि गद्दी सभा के अध्यक्ष होते है. जोगिंदर ने ये भी कहा कि गद्दी कल्याण बोर्ड व वूल फैडरेशन बोर्ड की स्थापना कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुई है.
उन्होंने कहा कि गद्दी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं. गद्दी समुदाय के कल्याण के लिए जितने काम कांग्रेस के कार्यकाल में हुए है. उसके मुकाबले बीजेपी के कार्यकाल में 10 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ था.
आगे जोगिंदर ने कहा “लाठी चार्ज होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी मजिस्ट्रेट जाँच होनी चाहिये, ताकि सचाई से पर्दा उठ सके. लगता है कि इस लाठी चार्ज के लिए भाजपा के लोगों ने पहले से ही षड्यंत्र कर रखा था.”