नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों के नतीजे सामने हैं. भविष्यवाणियां फेल हो चुकी हैं और तमाम ओपीनियन पोल गलत साबित हो चुके हैं. पंचायत टाइम्स की टीमों ने भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था. वहां के जमीनी हालात का जायजा लिया, और जनता के बीच जाकर उनकी सियासी नब्ज टटोली. हर पल कि राजनीतिक उठापटक को देखना, समझना, समझाना चलता रहा. राहुल, धूमल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हार्दिक पटेल आदि तमाम छोटे बड़े नेताओं के ऊपर हमारी नजर थी.
कई एक्सक्लूसिव खबर हमने की और कई खबरें सबसे पहले हमने आपके सामने प्रस्तुत किया. गुजरात में आखिरी मतदान के बाद हमने अपने न्यूज रूम से एक फेसबुक लाइव किया. इस कार्यक्रम में हमने एग्जिट पोल का ही विश्लेषण कर दिया. हमारे न्यूजरूम ने गुजरात और हिमाचल के सियासी नतीजों पर कुछ भविष्यवाणियां की थीं, जो बेहद सटीक निकलीं.
एग्जिट पोल के बाद हमारा वीडियो देखने के लिये यहां क्लिक करें
कैसा रहा हमारा चुनावी सफर
हमारी टीम के अधिकतर लोगों का मानना था कि हिमाचल में तो भाजपा कमल खिला लेगी, पर गुजरात में मामला थोड़ा मुश्किल रहेगा. और हुआ भी करीब-करीब यही. हमारा यह अनुमान था कि हिमाचल प्रदेश के लिए एग्जिट पोल लगभग ठीक है, पर गुजरात में जो इतना बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है, वह गले नहीं उतर रही. हमारा मानना था कि भाजपा के 110 से 128 सीटें लाने का दावा करने वाले एग्जिट पोल गलत हैं, और वही हुआ.
हमने कहा था गुजरात में फेल होंगे ओपीनियन पोल
हमारे हिसाब से गुजरात में सारे एग्जिट पोल और ओपीनियन पोल फेल होंगे. भाजपा और कांग्रेस में क्लोज फाइट है इसका हमने अंदाजा लगाया था. और हुआ वही, भाजपा महज 99 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस को जहां केवल 70 के आस-पास दिखाया जा रहा था ताे उसे 77 सीटें मिली. हिमाचल में भाजपा ने 44 सीटों पर कमल खिलाया, जिसका अंदाजा हमने लगाया था कि 45 के आसपास ही रहेगी, यही बात एग्जिट पोल भी कह रहे थे.
रिजल्ट के दिन बने इस वीडियो को आप जरूर पसंद करेंगे, देखने के लिये यहां क्लिक करें.
इसका अंदाजा नहीं लगा पाए थे
लेकिन इस बात का अंदाजा तो बड़े-बड़े पंडित भी नहीं लगा पाए थे कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल ही हार जाएंगे. खैर जो भी हो हमारा आंकलन लगभग फिट बैठ गया. तो अंत में यही कहेंगे कि आगे से एग्जिट पोल को देखने के बाद पंचायत टाइम्स जरूर देंखे, क्योंकि हमारे आकलन जमीन से जुड़ कर बातें करते हैं.