हमीरपुर. आरटीओ कार्यालय में पिछले कुछ समय से धमकी देने के मामले से लेकर रिश्वत तक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से हमीरपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पर अब हर समय तीसरी आंख का पहरा रखने का निर्णय लिया गया है. कर्मचारियों की गतिविधि पर अब सीसीटीवी की हर वक्त नजर होगी.
गत दिनों परिवहन विभाग के निदेशक के दौरे के बाद कार्यालय में नौ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. जिससे हर कार्य पर नजर रखी जाएगी.विभाग की इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से यह कार्यालय भ्रष्टाचार के लिये सुर्खियां बटोरता रहा है. अब लाईसेंस ब्रांच और रसीद ब्रांच के साथ आरटीओ चैंबर में भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.
आरटीओ हमीरपुर डा. विक्रम महाजन ने बताया कि आरटीओ कार्यालय हमीरपुर मे नौ कैमरे लगाए गए है. जिससे काम में पारदर्शिता रहेगी. उन्होंने बताया कि निदेशक के दौरे के बाद बाकी कैमरों को लगाने का अप्रूवल भी मिल गया है. जिससे जल्द ही पूरा कार्यालय सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा.