मंडी. जिले की चौहार घाटी के गांव बथेरी के लोग इन दिनों भारी परेशानी में हैं. गांव के पीछे से बनाई जा रही एक सडक़ का मलबा जो विभाग ने जहां तहां पर डंप कर दिया है, अब बरसात के चलते आफत बन कर टूट रहा है.
उपायुक्त मंडी को दिए गए एक ज्ञापन में बथेरी गांव के महेंद्र गुलेरिया, यूसफ मुहम्मद, अमर सिंह, नारायण सिंह, हंस राज, माम हुसैन, इम्त्याज, शुक्रदीन, नवाब, शुक्रदीन मिठा, लाल चंद, लाल मन व बगड़ू आदि ने बताया कि विकास खंड पधर द्वारा बथेरी से खलबूट तक सडक़ का निर्माण किया गया है. सडक़ के निर्माण के समय मिट्टी तथा मलबे को फेंकने की उचित व्यवस्था न करके इसे इधर उधर ही फेंक दिया गया. जिस कारण से भारी बरसात के चलते मिट्टी व मलबा बथेरी पंचायत घर से लेकर नीचे खड्ड तक इतनी भारी मात्रा में भर चुका है, कि यह अब पानी के साथ लोगों के खेतों व घरों में घुसने लगा है.
कई बार ऐसा हो चुका है कि भारी बारिश के चलते लोगों को अपना घर छोड़ कर दूसरे के घर में रात काटनी पड़ रही है. मांग की गई है कि इस खतरनाक होते जा रहे मलबे को शीघ्र अति शीघ्र हटाया जाना जरूरी है. साथ ही घरों व खेतों को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार लगाई जानी भी जरूरी है.
उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि हमारे मकानों तथा जमीन की सुरक्षा के लिए फेंकी गई मिट्टी तथा मलबे को तुरंत हटवाया जाए व पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए. बस्ती के दोनों ओर सुरक्षा दीवार लगाई जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार के जान माल का नुकसान न हो. इस बारे में हल्का पटवारी की रिपोर्ट भी संलग्र की गई. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.