चंबा. मुख्यालय के ऐतिहासिक रंग महल में हिमाचल प्रदेश स्टेट हैंडिक्राफ्ट एंड हैंडलूम लिमिटेड की तरफ से 3 महीने का इंटीग्रेटेड डिजाइन एंड टेक्निकल डेवलप्मेंट प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 40 बच्चों ने मेटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण लिया. इन 40 छात्रों को चंबा के मूर्तिकार तिलक राज ने प्रशिक्षन दिया. रंग महल चंबा में बच्चों ने मोम के से मूर्ति की बनावट और उसके बाद पीतल की ढलाई का काम और अंत में मूर्ति बनाने का काम बखूबी सीखा. उन्होंने करीब 20 मूर्तियां बनाई जिन्हें समापन समारोह के अवसर पर प्रदर्शित भी किया गया.
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय शर्मा ने शिरकत की उन्होंने इन युवा मूर्तिकारों के कार्य को सराहा. इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय शर्मा ने बताया कि यह जो वर्कशॉप लगाई गई थी इसमें युवाओ द्वारा बहुत ही बढ़िया कार्य किया गया है. वह चाहते हैं कि आने वाले समय में सरकार इस तरह के और भी वर्कशॉप लगाए ताकि युवाओं को इस कला के लिए प्रेरित किया जा सके.