ऊना. सीएम वीरभद्र सिंह के द्वारा ऊना ज़िले का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो गया. दौरे के पहले दिन सीएम वीरभद्र सिंह ने हरोली और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किये. इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाने साधे. सीएम ने कहा कि अगर भाजपा 60 सीटें जीतती है तो वो हिमाचल छोड़ देंगे. सीएम ने सांसद अनुराग ठाकुर को गपोड़ी करार देते हुए कहा कि बेशक अनुराग तीन बार सांसद बने है लेकिन वो राजनीती में परिपक्व नहीं है.
वीरभद्र सिंह ने जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे का आगाज हरोली विधानसभा क्षेत्र से किया. सीएम वीरभद्र सिंह ने हरोली में दुलैहड़ बस अड्डे का उद्घाटन करने के बाद कई लोकार्पण किए. इसके बाद वो कुटलैहड़ विधानसभा का दौरा करेंगे.
हरोली में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने भाजपा पर जमकर प्रहार किये. सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा हेल्थ फंड न खर्च करने के आरोपों पर सीएम ने कहा कि सांसद अनुराग गपोड़ी है. उन्होंने कहा कि बेशक अनुराग तीन बार सांसद बन चुके है लेकिन उनमें बहुत बचपना है और राजनीती में परिपक्व नहीं है.
सीएम ने कहा कि अनुराग बिना आंकड़ों के ब्यान जारी करते है. सीएम वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा इसमें कोई शक नहीं है.