(कांगड़ा) बैजनाथ. बैजनाथ से चंडीगढ़ जाने वाली सीटीयू बस नंबर एचपी-ए-9965 के सुबह 8.30 बजे नाली में फंसने के कारण सरकाघाट-धर्मपुर सुपरहाइवे पर नगर पंचायत के जमसाई वार्ड में सैकड़ों गाड़ियों का करीब तीन घंटे जाम लगने से अपने स्कूलों को जा रहे छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और अस्पताल में जाने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
वह अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी होने से दो किलोमीटर की दूरी तक पैदल चले जबकि अस्पताल जाने वाले रोगियों और वरिष्ठ नागरिकों को अपनी बसों और निजी वाहनों में घंटो बैठना पड़ा.
यात्रियों सुरेश कुमार, नरेश कुमार, नानक चन्द, हरीराम, मेहर चन्द, रोशन लाल, भीमसेन, स्वर्णलता, प्रेमकुमारी, रोशनी, सविता, सावित्री, वंदना, अंजना, ध्यान चन्द, प्रेमचंद, रामेश्र्वशरी, राधिका, रमेशचंद्र का कहना है कि इस सड़क पर सुबह के समय जाम लगना एक आम बात हो गई है और पुलिस द्वारा ही इसको खुलवाया जाता है. इन लोगों ने प्रदेश की नई सरकार से बाई पास बनाने का अनुरोध किया है.