रांची. जमशेदपुर में कुष्ठ रोगियों के लिए 400 आवासों का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही रांची और धनबाद में भी आवास का निर्माण शुरू किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जापान के निप्पो फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि कुष्ठ रोगियों के बेहतर उपचार और जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है. उनके आवासीय सुविधा के लिए सरकार आवास बना रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के बच्चों को स्कील डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि भारत और जापान की संस्कृति में काफी समानता है. जापान भारत का स्वभाविक साझेदार एवं मित्र है. राज्य सरकार झारखंड में जापानी भाषा की पढ़ाई करा रही है. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार बर्णवाल, फाउंडेशन के श्री शाकाकावा मौजूद रहे.