मंडी(सुंदरनगर). मंडी जिले के सरकाघाट में तहसील बलद्वडा के अंतर्गत पड़ने वाले गांव समैला में सड़क किनारे खड़ी की गई एचआरटीसी की सुंदरनगर डिपो की बस जलकर राख हो गयी है. पुलिस के अनुसार सुंदरनगर डिपो की बस एचपी 31 ए 9788 जो समैला बाजार में रविवार शाम को सड़क के किनारे खड़ी की गई थी. रविवार रात को बस में आग लगने के कारण वह पूरी तरह से जल कर राख हो गई.
स्थानीय लोगो ने इस कि सूचना समैला के प्रधान अश्वनी कुमार को दी
बस में रविवार की रात करीब 10 बजे आग लगी. बस का ड्राइवर अमर जीत सिंह व परिचालक कर्म सिंह बस से करीब 100 मीटर दूर अपने कमरे में सो रहे थे. रात को उन्हें बस के शीशे टूटने की आवाज सुनाई दी और बाहर निकलकर दोनों बस की ओर गए. तब उन्होंने देखा कि बस में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगो ने इस कि सूचना समैला के प्रधान अश्वनी कुमार को दी. जिसपर उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन पर सुचित किया लेकिन जब तक फायरब्रिगेड मौके पर पहुचती तब तक बस जल कर पूरी तरह से खाक हो गई थी.
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया
सुंदरनगर डिपो की यह बस सुंदरनगर से समैला तक आती है. शनिवार को भी बस निर्धारित रूट पर सवारिया उतारने के बाद चालक द्वारा बस को 7:30 बजे के करीब सड़क के किनारे खड़ी कर दी गयी थी. एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो के आर.एम. उत्तम चंद ने बताया कि समेला में सड़क किनारे खड़ी की गयी बस में रविवार रात अचानक आग लगने के कारण बस पूरी तरह जलकर राख हो गयी है. बस की कीमत 25 लाख के करीब है. बलद्वाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है. बलद्वाडा पुलिस थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर के छानबीन की जा रही है तथा फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.