नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नामित किया है. इनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और वेस्टइंडीज के शाई होप का नाम शामिल है.
बाबर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसी तरह रजा ऑलराउंडर, जैम्पा लेग स्पिनर और होप विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. साल 2022 में इन चारों खिलाड़ियों का वनडे में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
बाबर ने 9 मैचों में जड़े तीन शतक
बाबर ने इस साल वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस साल नौ वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं.
इस साल उन्होंने अपनी कप्तानी में केवल एक मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) गंवाया हैं. वह ICC की वनडे रैकिंग में 890 रेटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर जमे हुए हैं.
जैम्पा ने वनडे क्रिकेट में की कमाल की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर जैम्पा के लिए साल 2022 बेहतरीन रहा है. उन्होंने इस साल खेले 12 वनडे मैचों में 18.25 की औसत से कुल 30 विकेट अपने नाम किए हैं.
इस दौरान उन्होंने एक बार पांच और तीन बार चार-चार विकेट हासिल किए हैं. वह इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं.
वह वर्तमान में ICC की वनडे गेंदबाजों की रैकिंग में सातवें पायदान पर काबिज हैं.
सिकंदर ने वनडे में भी किया कमाल का प्रदर्शन
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सिकंदर के लिए साल 2022 टी-20 के साथ वनडे में भी बेहतरीन रहा है. उन्होंने 15 वनडे मैचों में 49.61 की औसत और 88.16 की स्ट्राइक रेट से 645 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक भी शामिल हैं.
वह इस साल वनडे में जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इसी तरह उन्होंने इतने ही मैचों में आठ विकेट भी अपने नाम किए हैं. वह ICC रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं.
ICC मैन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित हुए हैं सिकंदर
सिकंदर वनडे के अलावा ICC मैन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किए गए हैं. उन्होंने इस साल 24 टी-20 मैचों में 151 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6.13 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं.
शाई होप ने वनडे में किया है शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल 21 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.45 की औसत से कुल 709 रन बनाए हैं.
इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 77 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं. वह इस साल वनडे में श्रेयस अय्यर (14 मैच में 721 रन) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.