सिरमौर. परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि कुल्लू में हुई परिवहन निगम की बस हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी. नाहन में मीडिया से उन्होंने कहा कि यदि दुर्घटना में चालक की गलती पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार को कुल्लू जिले के आनी सबडिवीजन के खनाग इलाके में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी थी. जिससे बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाली ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एडवाइज़री जारी की गई थी कि खड़ी बस में चालक हैंड ब्रेक लगा कर रखे. साथ ही बस के टायर के नीचे गुटका लगाना भी अनिवार्य किया गया था. उन्होंने कहा कि यदि हादसे में कोई भी लापरवाही सामने आती है, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
परिवहन मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों को हर संभव मदद की भी बात कही है. बता दें कि हिमाचल में बसें लगातार हादसों का शिकार हो रही है. अभी हाल ही में मंडी में हुए बस हादसे में 46 लोगों ने अपनी जान गवां दी.
ये भी पढ़ें- मंडी भूस्खलन में अब तक 46 शव निकाले गए