हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल भोरंज के सीर और चैंथ खड्ड में धड़ल्ले से दिन-रात खनन हो रहा है. ट्रैक्टर चालक बेखौफ खड्डों में खनन को अंजाम दे रहे हैं.
खनन से लगातार खड्डों का जलस्तर नीचे गिर रहा है. जिससे पिछले दो वर्षों में अवैध खनन से बरसात में पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है और करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, फिर भी खनन माफिया बेखौफ खनन को अंजाम दे रहे हैं.
खड्डों के किनारे बसे गांव के लोग जब भी खनन का विरोध करते हैं, तो खनन माफिया के लोग आंखें दिखा रहे हैं और विरोध करने वालों को धमका रहे. एक वर्ष भोरंज से दर्जनों ट्रैक्टर खनन करते हुए पकड़े गये, परंतु बाद में यह सब जुर्माना देकर छूट गये और फिर खनन को अंजाम दे रहे हैं.
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कुएं, तालाब तथा प्राकृतिक झीलें सूख गई हैं और जलस्तर नीचे गिर जाने के कारण हैंडपंपों ने काम करना बंद कर दिया है.
ग्रामीणों में वतन सिंह, मनोज कुमार, मीरा देवी, धमरोल प्रधान विजय कुमार, अश्विनी कुमार, राम कुमार, विनय, राज कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश भाटिया, देश राज, इंद्र राम पठानिया, प्रेम चंद व ज्ञान चंद इत्यादि ने भोरंज के पुलिस विभाग और एसडीएम से खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने और नियमित अभियान चलाने की मांग की है.