नूरपुर (कांगड़ा). नूरपुर के मिनी सचिवालय में शनिवार को नगर परिषद के पार्षदों की नूरपुर को स्वच्छ बनाने के लिए अहम बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नूरपुर के एसडीएम आबिद हुसैन सादिक द्वारा की गई. आबिद हुसेन सादिक ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने एक प्रोग्राम बनाया है कि नूरपूर शहर में वार्ड 1 से लेकर वार्ड 9 तक हर गली-मोहल्ले को डोर टू डोर गंदगी को इकट्ठा करने का उसकी हम शुरुआत करने जा रहे हैं.
इसके लिए नूरपुर के सभी पार्षदों से सलाह भी ली गई सभी पार्षदों ने इस स्कीम के लिए बढ़ा उत्साह दिखाया है. सभी पार्षद सहयोग भी देंगे और लोगों को इस स्कीम के लिये जागरुक भी करेंगे. इससे हमारे नूरपुर में सफाई के काफी मसले हल हो जाएंगे. आबिद हुसैन सादिक ने कहा इसके लिए रेट भी तय किए गए हैं रु 60 एपीएल परिवारों के लिए जाएंगे और बीपीएल परिवारों से रु30 और दुकानदारों से 100 रुपये महीने के लिए जाएंगे, ये स्कीम 1 मार्च से शुरू की जाएगी.
ऐसी कोशिश की जा रही है एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस स्कीम पर सहयोग करें ताकि हम नूरपुर के नूर को वापस ला सके. इस मौके पर नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी आर.एस. वर्मा,नरेश कुमार(कनिष्ठ अभियंता,नगरपरिषद नूरपुर),कृष्णा महाजन नगरपरिषद प्रधान, आर के महाजन पूर्व प्रधान, अश्वनी कुमार पार्षद, निशा गुप्ता पार्षद, पुष्पा चौधरी पार्षद और विजय कुमारी पार्षद मौजूद रहे.