मंडी (गोहर) जिला स्तरीय ख्योड़ नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या कुल्लू के नाटी किंग रमेश ठाकुर के नाम रही. संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विश्वजीत मौजूद रहे. मुख्य अतिथि को बासा पंचायत की प्रधान कमला शर्मा ने सम्मानित किया. संध्या का आगाज सूरजमणी ने अपनी शहनाई की मंगल ध्वनि से किया. अंतिम संध्या में पलक चौहान ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से समा बांधा.
ज्योति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक आवाज में कई गाने गा कर लोगों का मनोरंजन किया. तनु म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही. ललित, खेमराज और सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के पहाड़ी, फिल्मी और पंजाबी गीतों पर दर्शक खूब थिरके. रविंद्र शास्त्री और दीपिका के गीतों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. रॉक और रजनी म्यूजिकल ग्रुप ने अंतिम संध्या में अपने गानों से वाहवाही लूटी.
सुमन और अमृत ने स्टार कलाकार से पूर्व मेले में धूम मचाई. इसके बाद रात नौ बजे रमेश ठाकुर ने ‘मिठा बड़ा लगदा मेरी झूरिये तेरे गांवां रा पानी’ से खूब धमाल मचाया.
स्यांज महारा होटल, झूरी मामा, मेसे झूरिये, गुलाबी आंखे, पोटू वाली भानजिये, ओ रीनू ओ रीनू और पानी रे छला समेत नान स्टाप नाटियों से अंतिम संध्या को कुल्लू मनाली की सैर करवाई.