नई दिल्ली. पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी मिलकर भारत वापस आ गए हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव मामले को लेकर कुछ चौकाने वाले खुलासे किये हैं.
पढ़ें: भारत लौटीं कुलभूषण की मां और पत्नी ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए. उनके मंगल सूत्र, कंगन और बिंदी भी उतार ली गई. यही नहीं उन्होंने जाधव की पत्नी के जूते उतरवा लिए और मुलाकात के बाद भी जूते नहीं लौटाए.
मुलाकात एक बंद एक बंद कमरे में शीशे के बीच हुई थी. जिसमे शीशे के एक ओर कुलभूषण जाधव और दूसरी ओर उनकी मां और बीवी मौजूद थी. तीनों की बात फोन के जरिए हुई. पाकिस्तान से लौटकर जाधव के परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.