जोगिंद्रनगर (मंडी). भारतीय सेना में भर्ती हुए उपमंडल के युवाओं का सोमवार को जोगिंद्रनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सोमवार को प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर के नेतृत्व में खेल मैदान के सैंकड़ों खिलाड़ियों ने भारतीय सेना में चयनित हुए खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.
उल्लेखनीय है कि खेल मैदान के 45 और युवा भारतीय सेना में शामिल हुए है. जिन्हें एक्सीलेंस ऐथलैटिक सेंटर में प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर के द्वारा भारतीय सेना में होने के लिए मेहनत करवाई गई थी. युवाओं ने भारतीय सेना मे भर्ती हो कर खेल मैदान और क्षेत्र का नाम देश में रोशन किया है. जिन्हें विशेष सम्मान देकर नवाजा गया.
पिछले वर्ष नवंबर महीने में प्रदेश के ऊना जिला मे भारतीय सेना की भर्ती मे प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं ने अपना दमखम दिखाया था. इसमें जोगिंद्रनगर खेल मैदान के कुल 102 युवाओं ने हिसा लिया था. जिसमें से 45 युवा सेना मे चयनित हुए है. अगले कुछ ही दिनों में सेना में भर्ती हुए युवाओं को सेना मुख्यालय में सैन्य प्रशिक्षण सेना के उच्चाधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा. इसके बाद युवा सेना की चिन्हित बटालियनों में देश सेवा के लिए तैनात होगें.
गौर हो कि वर्ष 2008 से जोगिंद्रनगर मे शुरु हुए एक्सीलेस एथेलिट सेंटर में अब तक जिला के हजारों युवा प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं. इनमें से 200 से अधिक युवा भारतीय सेना और पुलिस में शामिल होकर देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं.
सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक प्रकाश राणा, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल, जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल ने सेना में भर्ती हुए युवाओं और प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी है.