हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दिसंबर माह में होने वाली परीक्षाओं के लिए कमर कस ली है. इसके चलते एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन करके प्रदेश के 44 कॉलेज के प्रिंसीपल को परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जानकारी दी गई. सेमीनार में कुल सचिव डा. मदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो वीपी पटियाल, सहायक कुलसचिव संजीव मनकोटिया भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि प्रदेश भर के तकनीकी कॉलेज में नवंबर 28 से दिसंबर माह तक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए कॉलेज के प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी किए है. साथ ही इसी सत्र से शुरू हुई आनलाइन परीक्षा फार्म, कालेज स्तर पर परीक्षा शुल्क संग्रह, नकल रोकने के लिए कैमरे और जैमर का प्रयोग करना इत्यादि की जानकारी सेमीनार में मुहैया करवाई गई.