हमीरपुर(भोरंज). बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज के सौजन्य से बुधवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिक्करी मिंहासां में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में एसडीएम भोरंज नरेंद्र चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी बंधना चौहान द्वारा की गई.
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत भोरंज के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने नवजात बच्चियों को प्रोत्साहन हेतु कंबल, प्रशंस्ति पत्र भेंट किये. उन्होने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के अंतर्गत 9 बच्चियों को दस-दस हजार की एफडी भी बांटी. कार्यक्रम के दौरान मताधिकार और मतदान की भी विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की गई.
इस अवसर पर एसडीएम और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्थानीय लोगों को लिंग अनुपात में समानता लाने हेतु विस्तृत जानकारी देकर बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रेखा देवी भी उपस्थित रहीं.