नई दिल्ली. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. दिल्ली पहुंचे रूहानी ने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद रूहानी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.
राष्ट्रपति भवन के बाद रूहानी राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति रूहानी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. तीन दिवसीय दौरे पर रूहानी गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे थे. शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि खाड़ी देश में चाबहार बंदरगाह भारत के लिए (पाकिस्तान से गुजरे बिना) ईरान और अफगानिस्तान, मध्य एशियाई देशों के साथ यूरोप तक ट्रांजिट मार्ग खोलेगा.
रूहानी के इस दौरे को दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर रूहानी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह की चाबी भारत को सौंप सकते हैं. यह बंदरगाह दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.