नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में दिल्ली डायनामोज ने चौथे सत्र की शुरुआत जीत के साथ की है. दिल्ली डायनामोज ने एफसी पुणे सिटी को 3-2 से हराकर 3 अंक अपने नाम किए.
पुणे पर दबदबा बनाकर रखते हुए इस सत्र में भी दिल्ली ने जीत से शुरूआत की. दिल्ली डायनामोज ने एफसी पुणे सिटी के खिलाफ आईएसएल में अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमे वह 4 बार जीती है, जबकि पुणे को महज एक बार ही जीत नसीब हुई है और 2 बार मैच बराबरी पर खत्म हुआ है.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही दिल्ली ने बनाई बढ़त
पहले हाफ में दोनों ही टीमों का स्कोर जीरो पर समाप्त हुआ था. लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली डायनामोज के पाउलिन्हो डियास (46’), लालियानगियान चांगते (54’) और माटियास (65’) द्वारा लगाए गए गोल ने पुणे को संभलने का मौका नहीं दिया. डियास के हेडर ने दिल्ली डायनामोज का खाता खोला.
चांगते के द्वारा किया गया गोल दर्शनीय था. वह अकेले ही गेंद लेकर दौड़े और डिफेंडर को छकाते हुए गेंद को अपने अंजाम तक पहुंचा दिया. दिल्ली अब 2-0 की बढ़त बनाए हुए था. लेकिन दिल्ली की भूख अभी खत्म नहीं हुई थी, माटियास के गोलपोस्ट से दूर होने के बावजूद उनके लेगफुटर शॉट ने दिल्ली को 3-0 की अहम बढ़त दिला दी.
पुणे की वापसी की कोशिश
हालांकि पुणे की ओर से स्टार खिलाड़ी एमिलियानो एल्फारो के 67वें मिनट में गोलकर जरूर पुणे के समर्थकों में उत्साह जगाया और वापसी की उम्मीद जगाई. पुणे की ओर से एल्फारो, मार्सेलिनियो और मार्कोस तेबार ने अंत तक वापसी का प्रयास जारी रखा. इंजरी टाइम में मार्सेलिनियो के द्वारा दिए गए पास पर तेबार ने गोल किया. लेकिन अब भी दिल्ली 3-2 से आगे थी और इसी बढ़त के साथ दिल्ली ने जीत दर्ज की.
जीत की तलाश में चेन्नई और नॉर्थ ईस्ट
गुरुवार को चेन्नईइन एफसी और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें इस सत्र की पहली जीत के तलाश में होंगी. चेन्नईइन एफसी को अपने पहले मुकाबले में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड का पिछला मुकाबला जमशेदपुर एफसी के साथ बराबरी पर खत्म हुआ था. मुकाबला गुरुवार रात 8 बजे से होगा.