नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में गुरुवार को एफसी गोवा और बेंगलुरु एफसी के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में एफसी गोवा ने 4-3 से मुकाबला अपने नाम किया.
वहीं इस मुकाबले में सत्र की पहली हैट्रिक भी देखने को मिली. स्पेनिश स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास ने 16वें मिनट, 33वें मिनट और 63वें मिनट में गोल कर हैट्रिक लगाई. हैट्रिक के अलावा इस मैच में एक रेड कार्ड भी दिया गया गया.
गोवा की टीम शुरुआत से ही मैच में बढ़त बनाए हुए थी और हॉफ टाइम तक 3-1 से आगे थी. लेकिन बेंगलुरु की टीम ने दूसरे हाफ पलटवार करते हुए एक समय 3-3 की बराबरी पर ला दिया. लेकिन फेरान की हैट्रिक ने बेंगलुरु को इस सत्र की पहली हार का स्वाद चखाया. फेरान के अलावा एक अन्य गोल मैनुएल लांजारोटे ने 40वें मिनट में दागा.
मैच में कुल 7 गोल आए. बेंगलुरु की ओर से मीकू ने (21वें मिनट और 60वें मिनट) दो गोल, एरिक पार्तालु ने 57वें मिनट में गोल लगाया. इस हार के बाद भी बेंगलुरु 6 अंको के साथ शीर्ष पर काबिज है.
एटीके बनाम जमशेदपुर एफसी
वहीं शुक्रवार को एटीके की टीम जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी. यह मैच जमशेदपुर एफसी के होम ग्राउंड जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा.