नई दिल्ली. विधानसभा चुनावों के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बीच सुजानपुर में मंत्रणा हुई. नड्डा चुनावों की फ़ीडबैक लेने पहुंचे थे. वहीं भाजपा में टिकट आवंटन के बाद कई जगह उठे विरोध के स्वर भी सुनने को मिल रहे हैं. विश्राम गृह सुजानपुर में दोनों के बीच इन्ही मुद्दों पर एक घंटे तक मंत्रणा हुई.
ऐसी ख़बर है कि मीटिंग इन्ही दो नेताओं के बीच हुई है. पार्टी संगठन के अधिकारियों को इससे दूर रखा गया है. विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रत्याशियों की जीत दर्ज करने व प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं की रैलियों के संबंध में भी चर्चा हुई.
पढ़े: शांत ना हुए शान्ता कुमार तो भाजपा में बढ़ेगी अशान्ति
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पालमपुर पहुंचकर प्रदेश भाजपा के सबसे वरिष्ठ दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को मनाने पहुंचे. ऐसा माना जा रहा है कि टिकट आवंटन को लेकर शांता कुमार नाराज़ चल रहे हैं. इन सभी चीज़ों के बीच अब जगत प्रकाश नड्डा और प्रेम कुमार धूमल की यह मुलाकात भाजपा के लिए काफ़ी अहम मानी जा रही है. क्योकि अब जब चुनावों में महज़ कुछ दिन ही बाकी रह गए है, तो भाजपा नहीं चाहेगी कि उसे घर में ही विरोध का सामना करना पड़े.