किन्नौर (रिकांगपिओ). हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने पूह खण्ड के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन लगभग 14 करोड़ 28 लाख रुपये की विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने रारंग में संग्रहालय, 4 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रारंग के अतिरिक्त भवन, 47
लाख की लागत से निर्मित होने वाली सांस्कृतिक मंच व सामुदायिक मैदान, 33 लाख की लागत से सौलिंग सन्तंग सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया.
इसके पश्चात नेगी ने 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाली खदरा से तिरसुलिंग सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया. उपाध्यक्ष ने पुलिस थाना मूरंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मूरंग में 95 लाख की लागत से तैयार विज्ञान ब्लाक भवन व बास्केट बॉल कोट का भी लोकार्पण किया.
उन्होंने 65 लाख रुपए से निर्मित होने वाली होल्डो से रिस्पा सम्पर्क सड़क व 7 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली रिब्बा कण्डा सम्पर्क सड़क तथा 13 लाख की लागत से बनने वाली अक्पा में सनतंग की आधारशिला रखी. इस दौरान नेगी ने लोगो की समास्याएं भी सुनीं. जगत सिंह नेगी ने रारंग में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर के कठिन से कठिन क्षेत्र को भी सम्पर्क सड़क से जोड़ा जा रहा है.
उपाध्यक्ष ने मूरंग में भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिले में की गई विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, पूह, चन्दन कपूर, पुलिस उप-अधीक्षक, चन्द्रपाल सिंह, किनफैड, अध्यक्ष, चन्द्र गोपाल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, एमआर नेगी, प्रधान, ग्राम पंचायत, मूरंग शशि पूनम, उप प्रधान, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे.