शिमला. भाजपा के युवा नेता और सिराज से पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान इस बारे में जयराम के नाम पर फैसला कर चुका है. हालांकि अब तक पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह घोषणा शुक्रवार तक हो सकती है. दूसरी तरफ, एक धड़ा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के मुख्यमंत्री बनने का भी दावा कर रहा है.
पिछली सरकार में मंत्री थे जयराम, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं
सिराज विधायक जयराम ठाकुर तेजतर्रार नेता माने जाते हैं. छात्र जीवन से ही राजनीति में उतरे जयराम ने पहली बार 1998 में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. साल 2009 में तत्कालीन भाजपा सरकार में वह ग्रामीण विकास मंत्री बने थे. हिमाचल में भाजपा की दरकती नींव को मजबूत करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ ही अंदरूनी विवादों को समझदारी से सुलझाया था.
यह भी पढ़ें : हम किसान परिवार से हैं, हर जिम्मेदारी मन से निभाएंगे : जयराम ठाकुर
पीटरहॉफ में हुई पर्यवेक्षकों की बैठक
केंद्र द्वारा बनाये गए पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर साथ, भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे शिमला पहुंचे. शिमला पीटरहॉफ में कोर ग्रुप की बैठक शुरू. पर्यवेक्षक और प्रभारी के अतिरिक्त प्रो प्रेम कुमार, भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सराज के विधायक जयराम ठाकुर, सांसद रामस्वरूप, शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज व अन्य कोर टीम के मेम्बर इस बैठक में मौजूद रहे. कोर बैठक खत्म होने के बाद शुरू होगी भाजपा विधायक दल की बैठक. शिमला में सभी भाजपा विधायकों व समर्थकों हुजूम उमड़ा. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने की यह सूचना अंदरखाने प्रसारित होने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि बुधवार को ही जयराम ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल से भी मुलाकात की थी. दोनों के बीच लंबी बैठक चली थी.