मंडी. चंबा जिले का एक युवक मंडी में लापता हो गया है. चार दिन से उसका कोई अता पता नहीं है. इससे परिजन चिंतित हो गए हैं. लापता युवक की पहचान रोहित कुमार (जेसीबी ऑपरेटर), पुत्र सुभाष चंद, निवासी गांव कलवारा, पंचायत बकाण, जिला चंबा के रूप में हुई है. युवक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई रोहित कुमार करीब 20 दिन पहले घर से मंडी गया था.
दीपक के अनुसार फोन करके रोहित ने बताया था कि वह मंडी के जोगिंद्रनगर में प्लॉट कटिंग का कार्य कर रहा है. बीते शनिवार को उसके साथ अंतिम बार बात हुई. इसके बाद संपर्क नहीं हुआ. जब उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद आ रहा है. चार दिन से लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों को यह भी नहीं पता कि वह किस ठेकेदार के साथ काम कर रहा है.
इस कारण उसे ढूंढ पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. इससे पहले वह हमीरपुर में काम कर रहा था, लेकिन पिछले करीब 20 दिन से उसे ठेकेदार ने मंडी बुला लिया था. उन्होंने अपील की है कि अगर किसी को रोहित के बारे में कोई जानकारी मिले तो 8894444923 व 8351897722 पर सूचित करें.