मंडी(जोगिंद्रनगर). जोगिंद्रनगर कांग्रेस में टिकट की लड़ाई और बड़ी होने वाली है. वहांं से आ रही ताज़ा जानकारी के मुताबिक पहले यह लड़ाई आधा दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच थी. जिसमें तीन लोग और शामिल हो गये हैं. अब कुल 9 नेता व पदाधिकारी जोगिंद्रनगर से टिकट की दौड़ में शामिल हो गये हैं.
टिकट चाहने वालों में मुख्यमंत्री के ओएसडी अमित पाल का नाम भी चर्चाओं में रहा है. वहीं अब जानकारी आ रही है कि वह वीरवार को मुख्यमंत्री के साथ, 7 अक्तूबर को मंडी में होने वाली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली का जायजा लेने के लिये मंडी में ही मौजूद थे.
मुख्यमंत्री के खासम-खास एवं करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने टिकट की मांग की है. इसके साथ ही सेवादल अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र पाल, प्रेमनाथ ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश धरवाल, महिला कांग्रेस नेता विमला चौहान व अंजना ठाकुर पहले ही टिकट की मांग कर चुके हैं. खबर तो यह भी आ रही है कि सचिन बरवाल ने भी अपनी दावेदारी कांग्रेस के सामने पेश कर दी है.
जोगिंद्रनगर कांग्रेस में 9 लोगों के टिकट की दौड़ में शामिल होने से यहां पर मुकाबला ओर भी ज्यादा रोचक हो गया है. देखना यह है कि मुख्यमंत्री इस बार भी अपने चहेते कहलाये जाने वाले जोगिंद्रनगर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल के लिये टिकट आरक्षित कर पाते हैं या नहीं.
इसकी संभावना भी जतायी जा रही है कि कहीं यहां पर टिकट के लिये सुक्खू फैक्टर न चल जाये. ऐसा इसलिये है क्योंकि ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुक्खु व प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के सामने अपना शक्ति प्रर्दशन कर चुके हैं. वहीं कौल सर्मथक खेमा भी अब टिकट की चाहत में मुख्यमंत्री के चक्कर काटते नज़र आ रहे हैं.