जोगिंद्रनगर(मंडी). जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से विजयी निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के वर्तमान विधायक एंव पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर को कुल 6,635 मतों से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी जीवन लाल सहित माकपा के कुशाल भारद्वाज तथा बसपा के हेत सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. मतदान में कुल पड़े 66,853 मतों में से निर्दलीय प्रकाश राणा को 31,214 वोट मिले.
भाजपा के गुलाब सिंह को 24,579 वोट मिले. कांग्रेस के जीवन लाल को 6,244,माकपा के कुशाल भारद्वाज को 2,862 और बसपा के हेत सिंह को 521 मत प्राप्त हुए. जबकि 1,162 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. सोमवार की रात लगभग 10 बजे के बाद परिणाम घोषित किया गया. जबकि देर शाम मतगणना में मिली बढ़त के आधार पर निर्दलीय प्रकाश राणा के समर्थकों ने जोगिंद्रनगर शहर में ढ़ोल नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस भी निकाला.