मंडी (जोगिंद्रनगर). प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे राकेश चौहान ने विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर से टिकट की अपनी प्रबल दावेदारी जताई है।
गत शाम उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिछले लगभग 25 वर्षो से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते आए हैं और वर्ष 2012 के चुनाव में जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस पार्टी और सेंट्रल इलेक्शन कांग्रेस कमेटी ने दो लोगों के आवेदन ही आगे भेजे थे।
जिसमें पूर्व विधायक सुरेंद्रपाल ठाकुर और राकेश चौहान का नाम था। उस समय सुरेंद्रपाल ठाकुर को टिकट मिलने के चलते उन्होंने फिर संगठन का ही कार्य किया। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मिल रही लगातार हार को वे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
इसलिये इस बार वह चुनाव में उतर कर पार्टी को हर कीमत पर जिताना चाहते हैं। यहां की जनता भी यही चाहती है कि उन्हें यहां से कांग्रेस का टिकट प्रदान किया जाए।