नई दिल्ली. जस्टिस लोया की मौत पर उनके बेटे ने मीडिया में आकर बयान दिया है. लोया के बेटे अनुज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनके पिता की मृत्यु स्वाभाविक थी, हमें पिता की मृत्यु पर कोई शक नहीं है.
अनुज ने कहा कि हमें अपने पिता की आकस्मिक मौत को लेकर पहले संदेह था, लेकिन अब हमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि पिता की मौत के वक्त वह सिर्फ 17 वर्ष के थे. तब उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं था. हमें भावनात्मक कारणों के चलते संदेह था.
उन्होंने कहा कि इस मामले में कई लोग उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं. हमारे परिवार को वकील या एनजीओ परेशान न करें. जस्टिस लोया संवेदनशील सोहराबुद्दीन शेख ‘फर्जी एनकाउंटर’ कांड की सुनवाई कर रहे थे. एक दिसंबर 2014 को उनकी कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. वह अपने सहयोगी की बेटी की शादी में गए थे.