बर्मा पापड़ी व पालियों ग्राम सहकारी समिति के चुनावों में बीजेपी विधायक की दखलदांजी पार्टी के लिये भारी पड़ गई. दरसल बीजेपी विधायक राजीव बिंदल ने यहाँ सहकारी समिति के चुनावों में हस्तक्षेप किया. जिसके बाद नाराज बीजेपी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. पंचायत के दर्जनों लोगो का खुद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने पार्टी में स्वागत किया साथ ही कहा कि इन कार्यकर्ताओं का पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जायेगा. उन्होंने कहा की क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के सामने प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा.
गौरतलब है कि बर्मा पापड़ी और पालियों क्षेत्र बीजेपी का वोट बैंक माना जाता रहा है. ऐसे में दर्जनों लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने से भाजपा को इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है.