कांगड़ा(नूरपुर). बीएमओ नूरपूर, डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि नेशनल स्तर के एक्सपर्ट व कुछ हेल्थ विभाग के टीम द्वारा वीरवार को नूरपुर के सिविल अस्पताल की अच्छी तरह जांच की गई. ऑपरेशन थीएटर, डॉ रूम, शौचालय, रसोई घर व पानी की स्वच्छता की जांच की गई. बता दें कि प्रदेश में अस्पतालों की यह प्रतियोगिता स्वच्छता पर आधारित है.
500 अंकों में से अस्पताल को नंबर दिए जाएंगे. जो अस्पताल इसमें सफल रहते हैं उन्हें प्रदेश स्तर का अवार्ड दिया जाएगा. जो अस्पताल प्रदेश में पहले नंबर पर रहेगा उसे 50 लाख का इनाम दिया जाएगा. इस टीम में डॉ. एच.एस. सारंग, डॉ. जी. उपाध्यय, डॉ अरविंद धीमान सहित कई स्टाफ मौजूद थे.