कसौली(सोलन). विद्युत उपमंडल धर्मपुर के तहत गांधी ग्राम में बने 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन में अधिकतर फीडर सुरक्षा घेरे से बाहर ही लगा दिए गये हैं. सुरक्षा की दृष्टि से गांधी ग्राम में कड़े इतंजाम नहीं किए गए हैं. 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र द्वारा मई 2016 में किया गया था. जबकि सब स्टेशन का उद्घाटन कर 2017 में सितम्बर माह में किया गया था. सब स्टेशन स्थापित होने के बाद भी 33/11 केवी सब-स्टेशन का लाभ अभी तक धर्मपुर की जनता को नहीं मिल पा रहा हैं. जिसके कारण धर्मपुर की जनता बेहाल है और बार-बार लगने वाले अघोषित बिजली कटौती से धर्मपुर सहित आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सीसीटीवी का प्रावधान होना चाहिए
यह सब देख ऐसा लग रहा है कि आनन-फानन में ही जल्दबाज़ी करते हुए 33/11 केवी सबस्टेशन गांधीग्रांम का सारा कार्य निपटा दिया गया है. जिसके कारण फीडरों को बन्द करने के लिए भी विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. गांधीग्राम में 33/11 केवी का कार्य पूर्ण हुए लगभग चार महीनों से ज्यादा का समय होने वाला है परन्तु अभी तक उक्त जगह सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई है. हाई-वोल्टेज व शांत जगह होने के कारण कोई भी आसानी से 33/11 केवी सब-स्टेशन में लगे फीडरों तक पहुंच सकता है जिन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का प्रावधान होना चाहिए.
धर्मपुर विद्युत विभाग के एसडीओ संजय नेगी ने कहा कि “हमारे द्वारा सब स्टेशन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और लाइन बिछाई जा रही है थोड़े ही दिनों बाद धर्मपुर के लोगों को इसका लाभ मिल जाएगा व अन्य सभी कार्य भी पूरे हो जाएंगे.