नई दिल्ली. कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में मुठभेड़ होने की ख़बर है.
सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा के हिंगणी कूट इलाक़े में आतंकवादी छिपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ख़बर के मुताबिक इलाक़े में 3 आतंकवादियों के छिपे होने का अंदेशा है. जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है. बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने आंकड़े पेश किए थे. जिसके मुताबिक घाटी में अबतक 132 आतंकी मारे गए हैं.