मंडी. हिमाचल प्रदेश में खसरा और रूबेला के टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है. इस अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने किया. यह अभियान मंडी जोनल अस्पताल से शुरू किया गया. पूरे प्रदेश में 30 अगस्त से 30 सितम्बर तक खसरा और रूबेला का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
देश में 3 करोड़ 9 लाख बच्चों को लगेगा टीका
यहां पर कौल सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि देश में 3 करोड़ 9 लाख बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया जाएगा. जबकि प्रदेश के 18 लाख 67 हजार बच्चों को यह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि विश्व में हर वर्ष खसरा और रूबेला के कारण 1 लाख 30 हजार मौतें हो जाती हैं. इनकी रोकथाम के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया गया है. उन्होने उन सभी अभिभावकों से टीकाकरण में भाग लेने का आह्वान किया, जिनके बच्चों की आयु अभी 9 महीने से 15 वर्ष के बीच में है. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर में 2660 टीमों का गठन किया गया है. प्रदेश के 18200 स्कूलों में 13 लाख 61 हजार 737 बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा. मंडी जिला में 2800 स्कूल हैं और यहां पर 1 लाख 70 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टीकाकरण अभियान के लिए मंडी जिला में 444 टीकाकर्मी तैनात किए गए हैं.
सिरमौर में भी शुरू हुआ अभियान
उपायुक्त बीसी बडालिया ने खसरा-रूबेला टीकाकरण का शुभारंभ सिरमौर जिला में किया. अभियान के तहत जिले भर में 1 लाख 62 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. अभियान के पहले दिन नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में करीब 400 छात्राओं को टीके लगाए गए.
डॉ. शांडिल ने सोलन जिले में खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया
पूरे प्रदेश के साथ-साथ सोलन जिले में भी महत्वाकांक्षी खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन की राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से अभियान का शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण अभियान जिले के सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा.