किन्नौर (रिकांगपिओं). किन्नौर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अवैध शराब, नकदी व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए 3 स्टेटिस्टिकल सर्विलान्स टीम व 3 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर नियमित रुप से चेकिंग कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त जिला के सभी थाना-प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में व चैरा, आक्पा व चांगों पुलिस चेक पोस्टों पर भी नियमित रुप से वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.
यह बात एसपी किन्नौर गुरूदेव शर्मा ने रिकांगपिओं में प्रेस-वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अब तक 199 लीटर अवैध शराब व 35 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है. जिले में शांतिपूवर्क चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाया जा रहा है. अब तक कुल 1059 लाइसेंसी हथियार विभिन्न पुलिस थानों व जिला माल खाना में जमा करवाया जा चुका है.
अपने अपने हथियार जमा करवायें
जबकि अभी भी काफी हथियार जमा करवाने शेष हैं जो कि चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के 14 दिनों के अन्दर अर्थात दिनांक 27 अक्तूबर तक जमा करवाना आवश्यक है. यदि कोई लाइसेंस धारक इस समयवधि में अपना हथियार थानों में जमा नहीं करता हैं तो उनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उनके लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश भी की जाएगी, इसलिए सभी लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने हथियार जल्द-से-जल्द अपने नज़दीकी थानों में जमा करवायें.