कुल्लू. लगवैली में ढांक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. घाटी की भालठा निवासी 25 वर्षीय शालू देवी घर से घास काटने के लिए गई थी कि वहां उसका पांव फिसल गया और नीचे जा गिरी. शालू जब घास काटने से घर नहीं लौटी तो परिजन और ग्रामीण शालू की तलाश करने के लिए गांव से तीन किलो मीटर धारा नामक जंगल की तरफ गए. उन्होंने देखा कि शालू ढांक से गिरी हुई मृत पड़ी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया है.
एएसआई धनी राम ने कहा कि पुलिस को मामले की सूचना सुबह सात बजे मिली थी और उसके बाद मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने कहाकि महिला की मौत 300 फीट ढांक से गिर कर हुई है. मृतक महिला के हाथ में घास भी थी. वहीं इस अवसर पर विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और मृतक महिला के दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए मदद दी जाएगी.