नाहन. हिमाचल कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता कुंजना सिंह ने चंडीगढ़ हाईप्रोफाइल मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कुंजना सिंह ने नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस मामले में वहां की पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
अपराधी, हरियाणा में बीजेपी के बड़े नेता के बेटे हैं. इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है. चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण से जुड़े सबूत मिटाये जा रहे हैं. पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद निंदनीय है.
कौन है सुभाष बराला
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को एक आइएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका ने विकास और उसके एक साथी पर पीछा करने का आरोप लगाया था. बता दें कि विकास बराला, हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र हैं. वैसे पुलिस ने विकास सहित उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.