बिलासपुर (श्री नेना देवी). बिलासपुर के शक्तिपीठ नैना देवी में चल रहे नवरात्रों के पहले ही दिन कूड़े के बड़े-बड़े ढेर देखने को मिले. वहीं यह कूड़े के ढेर प्रशासन की पोल खोल रहे हैं.
सफाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाला प्रशासन कूड़े के ढेर उठाने में असमर्थ है. खुले में अत्यधिक कूड़ा फैलने के कारण कूड़े के ढेर पर मक्खी मच्छर भिनभिना रहे हैं.
वही मक्खी-मच्छर ढाबों में बन रहे खाने के ऊपर बैठ रहे हैं. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. कूड़ा पार्किंग के पास फेकनें का मुख्य कारण यह है कि पार्किंग के पास कोई बड़ा कूड़ेदान नहीं है. बड़ा कूड़ेदान ना होने के कारण ही खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है.