सुंदरनगर(मंडी). शहर के पुराना बाजार में लोग तेंदुए के आतंक से दहशत में है. जिस कारण शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सोमवार रात भी तेंदुए ने सुहाड़ मोहल्ले में शिव मंदिर के समीप के एक बैल और बछड़े को अपना शिकार बनाया. इस दौरान काफी समय तक तेंदुए की गुर्राने की आवाजों से स्थानीय निवासी सहमे रहे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम छह बजे के बाद ही क्षेत्र में तेंदुआ सक्रिय हो जाता है. शाम के बाद हमले का डर लगा रहता है. ऐसे में उन्हें शाम ढलते ही अपने घरों में दुबकना पड़ रहा है. लोगों ने विभाग से मांग उठाई है कि जल्द-से-जल्द तेंदुए को सुरक्षित स्थान में छोड़ा जाए.