बिलासपुर. जिले के गांव सलनु में आदमखोर तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया. सलनु निवासी मनेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे जब उसकी भाभी नीना चन्देल शौचालय से बाहर निकली तो वहां पर घात लगा बैठा तेंदुआ अचानक उन पर झपट पड़ा. साहसी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए से भिड़ गयी. उसने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को इकठा किया.
भीड़ को देखकर तेंदुआ तो भाग निकला लेकिन महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिन्हें तुरंन्त उपचार के लिए सुंदर नगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. मनेंद्र सिंह का कहना है कि लगभग पांच दिन से तेंदुआ इस इलाके में घूम रहा है. आए दिन वह पालतू पशुओं पर भी हमला कर रहा है. तेंदुए के भय से लोग रात को घर से बाहर निकलने से भी डर रहे है.
विभाग को भी अवगत कराया
स्थानीय लोगों ने विभाग को भी अवगत कराया था. परन्तु विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे की व्यवस्था ना होने की बात कही थी. स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग तुरन्त तेंदुए को पकड़कर उन्हें भय से निजात दिलाई जाए.