हमीरपुर(भोरंज). ग्राम पंचायत गरसाहड़ में शिकारियों के फंदे में तेंदुआ फंसने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गरसाहड़ में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए फंदे लगाये जाते है लेकिन उस फंदे में तेंदुआ फंस गया. तेंदुओं को देखने के लिए लोगों का हु़जूम उमड़ पड़ा.
फंदे में तेंदुआ फंसे होने की जानकारी स्थानीय पंचायत प्रधान को दी गई. इसके बाद वन विभाग के बीट गार्ड को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने पालमपुर से तेंदुए को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई.
जानकारी के मुताबिक गांव की गीता देवी दोपहर के समय घास काटने जा रही थी. झाड़ियों के पास तेंदुए को देखकर महिला घबरा गई. फंदे में फंसा तेंदुआ आजाद होने के लिए छटपटाने लगा, महिला ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, उपप्रधान ने तुरंत पुलिस थाना भोरंज और वन विभाग को सूचित किया.
शाम करीब पांच बजे टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, तेंदुए को बेहोश किया गया. तेंदुए की टांग पर गहरे घाव होने के कारण इसे गोपालपुर चिडि़याघर ले जाया गया है.