रांची. सरकारी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षाओं के बच्चों के डेस्क-बेंच की ऊंचाई कम करने के आदेश दिये गये हैं. गुरुवार को राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षकों को भेजे गये पत्र में यह आदेश दिया गया है. सर्व शिक्षा अभियान की राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्देश पर यह पत्र भेजा गया है.
मालूम हो कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राज्य के स्कूलों का दौरा किया था. दौरे में पता चला कि बच्चों के लिये खरीदे गये बेंच और डेस्क काफी ऊंचे हैं जिसकी वजह से बच्चों को बैठने में दिक्कत होती है.