सिरमौर (श्री रेणुका जी). वीरवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में एसडीपीओ कार्यालय का सीपीएस लोक निर्माण एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार ने शुभारंभ किया.
पुलिस थाना परिसर संगड़ाह में उक्त कार्यालय का उद्घाटन किया गया. वहीं बलबीर जसवाल होंगे एसडीपीओ सगड़ाह मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं व 2012 के चुनावी वादों में से संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय भी एक था. भाजपाइयों द्वारा सीएम की अधूरी घोषणाओं को क्षेत्र में मुद्दा बनाया जा चुका है.
संगड़ाह में जुडिशियल कोर्ट, एसडीपीओ कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत, बीईईओ व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय आदि संस्थानों खोलना जहां 2012 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा रही वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंबर 2015 व 6 सितंबर को संगड़ाह में आयोजित जनसभाओं में भी इस बारे घोषणा की गयी थी.