हमीरपुर. धनेड़ गांव में एक हिंदू युवती का मुस्लिम लड़के साथ भागने का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. इस आधार पर युवती के पिता को साथ लेकर सदर थाना हमीरपुर की टीम ने धनेड़ गांव में दबिश दी.
हालांकि युवक और युवती दोनों ही गांव में मौजूद नहीं थे. पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एसपी हमीरपुर को भी लिखित रूप से शिकायत की है और इसे लव जेहाद का मामला बताया है. शिकायत में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के युवक ने लव जेहाद के लिए युवती को अपने जाल में फंसाया है.
एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरएसएस के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया एसएचओ जगदीश चंद सहित पुलिस का एक दल मामले की पड़ताल के लिए धनेड़ गांव भेजा गया.
युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती अपनी मर्जी से दो दिन पहले धनेड़ आई थी. दोनों के बीच शादी के लिए सहमति बनी है.