नई दिल्ली. बुधवार को हुए तीन राज्यों के उपचुनाव में आंध्रप्रदेश और गोवा में भारी मतदान हुआ जबकि दिल्ली के बवाना सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह नहीं दिखाया. परिणामों की घोषणा 28 अगस्त को की जानी है.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के नंदयाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 80 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, गोवा के पणजी में 70 और वालपोई विधानसभा सीटों पर 90.80 फीसदी मतदान का प्रयोग किया गया. दिल्ली के बवाना सीट पर हुए उपचुनाव में सिर्फ 45 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया.
दिल्ली के उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपीएटी में खराबी की बात सामने आयी. अधिकारियों के मुताबिक एक ईवीएम और 17 वीवीपीएटी काम नहीं कर रहे थे, जिन्हे चुनाव रोके बिना बदल दिया गया था. अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में हुए उपचुनाव में कम वोटिंग की वजह लगातार हुए चुनावों को माना जा रहा है.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने कहा, ‘‘मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.’’
वहीं, गोवा के पणजी सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.
दिल्ली, आंध्र प्रदेश और गोवा के उपचुनाव में पहली बार मतदान के बाद पर्ची देने वाली मशीन (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया गया.